Dr. Shafiqur Rahman Barq: सपा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क का हुआ इंतकाल, काफी दिनों से चल रहे थे बीमार

By Salman Farsi

Published on:

Dr. Shafiqur Rahman Barq

संभल से समाजवादी पार्टी के निडर सांसद Dr. Shafiqur Rahman Barq आज लंबी बीमारी के चलते इंतकाल हो गया है, सपा सांसद Dr. Shafiqur Rahman Barq का 93 साल की उम्र में इंतकाल हुआ है, सपा सांसद का इलाज मुरादाबाद के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में चल रहा था वहीं पर उनका इंतकाल हुआ आपकी जानकारी के लिए बता दे की डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क इस वक्त संसद के अंदर सबसे बुजुर्ग और ज्यादा उम्र वाले सांसद थे आज मंगलवार को Dr. Shafiqur Rahman Barq ने मुरादाबाद के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में अपनी आखिरी सांस ली जहां पर उनका इलाज चल रहा था।

आपको बता दे की डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क को बीमारी के चलते फरवरी के शुरू में ही इलाज के लिए भर्ती कराया गया था लगभग एक माह से उनका इलाज चल रहा था, लेकिन उनके स्वास्थ्य में कोई सुधार देखने को नहीं मिल रहा था जिसके चलते मंगलवार को उनका इंतकाल हो गया, और उनकी तबीयत के बारे में डॉक्टर ने बताया कि उनके शरीर के कुछ अंगों के काम न करने की वजह से उनका इंतकाल हो गया, और उनका इलाज उनकी पोती की देखरेख में चल रहा था जो कि डॉक्टर है,

आने वाले लोकसभा चुनाव से पहले Dr. Shafiqur Rahman Barq के इंतकाल से समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव को बहुत बड़ा झटका लगा है, डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क के इंतकाल के बाद सपा के अंदर गम का माहौल बना हुआ है, आपकी जानकारी के लिए बता दें की Dr. Shafiqur Rahman Barq को आने वाले लोकसभा चुनाव 2024 के लिए प्रत्याशी के तौर पर उनका नाम दिया गया था,

5 बार सांसद और 4 बार विधायक रह चुके हैं।

  • 1974 सम्भल विधायक
  • 1977 सम्भल विधायक
  • 1985 सम्भल विधायक
  • 1989 सम्भल विधायक
  • 1996 सांसद मोरादाबाद
  • 2004 एमपी मोरादाबाद
  • 2014 एमपी संभल
  • 2019 सांसद संभल (वर्तमान)

सपा ने बर्क के इंतकाल पर शोक जताया

समाजवादी पार्टी ने Dr. Shafiqur Rahman Barq के इंतकाल पर अपना शोक जताते हुए समाजवादी पार्टी के ऑफिशल X हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि सपा के जुझारू और ईमानदार नेता कई बार सांसद रह चुके Dr. Shafiqur Rahman Barq का इंतकाल हो गया है अत्यंत दुख की बात है ऊपर वाला उनकी आत्मा को शांति दे और घर वालों को इस दुख को सहने का सब्र दे।

मायावती ने क्या कहा

अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट लिखते हुए बहन कुमारी मायावती ने भी Dr. Shafiqur Rahman Barq के इंतकाल पर अपना दुख जाहिर किया है, उन्होंने लिखा है की यूपी से कई बार सांसद रह चुके डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क का आज निधन हो गया है, यह बड़े ही दुख की बात है ऊपर वाला उनके परिवार को और सभी चाहने वालों को सब्र दे सब्र दे, Dr. Shafiqur Rahman Barq काफी मिलनसार और अच्छे दिल इंसान थे ऊपर वाला उनकी आत्मा को शांति दे।

Dr. Shafiqur Rahman Barq का राजनीतिक सफर

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि सपा सांसद Dr. Shafiqur Rahman Barq ने अपनी राजनीतिक जिंदगी का सफर तकरीबन 57 साल पहले शुरू किया था, जब उनके मुलाकात चौधरी चरण सिंह से हुई तो वह उनसे काफी प्रभावित हुए और जिसके चलते उन्होंने राजनीति में अपने कदम जमाई फिर उन्होंने मुरादाबाद के संभल में अपनी एक अलग ही पहचान बनाई।

KBC में बर्क साहब के बारे में क्या पूछा गया?

टेलीविजन के शो कौन बनेगा करोड़पति में केबीसी के होस्ट अमिताभ बच्चन ने एपिसोड के दौरान एक प्रतिभागी से यह सवाल पूछा था कि इस वक्त संसद में सबसे ज्यादा उम्र वाले सांसद कौन है, सपा सांसद Dr. Shafiqur Rahman Barq की उम्र इस वक्त 94 वर्ष की है वह ऐसे इकलौते सांसद थे जो सबसे ज्यादा उम्र वाले है।

Salman Farsi

Leave a Comment