Lava Blaze Curve 5G: कम्पनी ने लॉन्च किया CURVED DISPLAY वाला बजट स्मार्टफोन, जाने कीमत और सभी फीचर्स

By Salman Farsi

Published on:

Lava Blaze Curve 5G

Lava Blaze Curve 5G फोन फाइनली आ चुका है, यह फोन 17 18 हज़ार के अराउंड काफी जबरदस्त चीजों के साथ आ रहा है, फोन के अंदर आपको कर्व गिलास फ्रंट साइड में और बैक साइड में भी देखने को मिलेगा, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन मिलेगी, 120 हर्ष की एमोलेड डिस्प्ले मिलेगी, 32 एमपी का सेल्फी कैमरा है, और प्रोसेसर भी काफी तगड़ा लगा हुआ है, MEDIATEK DIMENSITY 7050 प्रोसेसर लगा हुआ है इस फोन के अंदर,

लावा पिछले कुछ दिनों से काफी बड़े-बड़े फोन लॉन्च कर रहा है, और लावा की दो सीरीज काफी धमाल मचा रही है मार्केट के अंदर, एक है LAVA AGNI और दूसरी है Lava Blaze सीरीज दोनों सीरीज ने मार्केट के अंदर धमाल मचा रखा है, तो चलिए आज Lava की दूसरी सीरीज Lava Blaze Curve 5G के बारे में बात करते हैं इसके प्राइस के बारे में और इसके फीचर्स के बारे में थोड़ा डिटेल में बात करते हैं।

Lava Blaze Curve 5G Display & Design

Lava Blaze Curve 5G
Lava Blaze Curve 5G images

दोस्तों अगर इस फोन के डिस्प्ले के बारे में बात करें, तो इस फोन के अंदर 6.67 इंच का फुल एचडी प्लस अमोलेड डिस्पले देखने को मिलेगा 120 हर्ष के रिफ्रेश रेट के साथ, और 800 NITS की पीक ब्राइटनेस इस फोन की डिस्प्ले के अंदर आपको देखने को मिलेगी, डिस्प्ले बेज़ल्स बहुत ही पतले है, और साथ ही इस फोन की डिस्प्ले कर्व है जिसकी वजह से फोन काफी प्रीमियम नजर आता है, और सेंटर पंच हाल डिस्प्ले है, ओवरऑल फोन का लुक काफी प्रीमियम लगता है,

दोस्तों अगर इस फोन के डिजाइन की बात की जाए तो यह फोन फ्रंट और बैक दोनों साइड से कर्व है, और बैक साइड में ट्रायंगल कैमरा लुक देखने को मिलता है जो की देखने में काफी प्रीमियम लगता है, और फोन को हाथ में लेने के बाद प्रीमियम फोन की वाइब आती है,
अगर इस फोन के वेट की बात करें तो इस फोन के अंदर 191.1 वेट है, और पीछे की साइड गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन देखने को मिलता है।

Lava Blaze Curve 5G Camera

दोस्तों अगर इस फोन के कैमरा के बारे में बात की जाए तो इस फोन के बैक साइड में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है,

  • 64 MP (मेन सेंसर है)
  • 8 MP (WLTRA WIDE)
  • 2 MP (MACRO सेंसर दिया गया है)
Lava Blaze Curve 5G
Lava Blaze Curve 5G images

दोस्तों 64 मेगापिक्सल का जो मैन सेंसर दिया गया है, उसके रिजल्ट काफी शॉकिंग देखने को मिलते हैं, लो लाइट में भी काफी जबरदस्त रिजल्ट देखने को मिलते हैं, कैमरा इस फोन का नार्मल कंडीशंस में बहुत अच्छा रिजल्ट आपको देता है,

और अगर इस फोन के सेल्फी कैमरा के बारे में बात करें तो इस फोन के अंदर 32 एमपी का सेल्फी कैमरा आता है,

और अगर इस फोन के वीडियो ग्राफी के बारे में बात करें, तो आप इस फोन के अंदर 4K वीडियो 30 FPS पर सूट कर पाओगे रियर कैमरा से, और फ्रंट कैमरा से आप 1080P रेजोल्यूशन के साथ वीडियो शूट कर पाओगे।
और अगर दोस्तों इस फोन के कैमरा फीचर्स के बारे में बात की जाए तो काफी सारे कैमरा फीचर्स इस फोन के अंदर देखने को मिलते हैं जैसे कि नाइट मॉड, वीडियो मोड, फोटो मोड, पोट्रेट मॉड, फेस ब्यूटी, स्लो मोशन, और भी फीचर देखने को मिलते हैं,

Lava Blaze Curve 5G Ports & Buttons

चलिए दोस्तों इस फोन के बटंस और पोर्ट्स के बारे में बात कर लेते हैं, तो इस फोन के नीचे की साइड सिम कार्ड स्लॉट मिलता है, उसके बराबर में माइक्रोफोन मिलता है, यूएसबी टाइप सी पोर्ट, और स्पीकर ग्रिल मिलता है, फोन की दाईं साइड में पावर ऑफ बटन है और उसके ऊपर वॉल्यूम रोकर है, और फोन के ऊपर की साइड आईआर ब्लास्टर, नॉइस कैंसिलेशन माइक्रोफोन है, और स्पीकर ग्रिल भी है, और इस फोन के अंदर ड्यूल नैनो सिम कार्ड स्लॉट आता है, एसडी कार्ड स्लॉट नहीं दिया गया है।

Lava Blaze Curve 5G Performance

दोस्तों फोन की परफॉर्मेंस के बारे में अगर बात करें, तो इस फोन के अंदर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 प्रोसेसर देखने को मिलता है, फोन के अंदर 5000 माह की बैटरी देखने को मिलती है, 33 वाट की वायर चार्जिंग को सपोर्ट करती है, अगर परफॉर्मेंस की बात करें फोन की तो आप मीडियम सेटिंग्स पर अच्छे से गेमिंग कर पाओगे |
OS
यह फोन एंड्रॉयड 13 पर बेस्ट बेस्ट है इस फोन के अंदर कंपनी क्लेम करती है कि 2 साल के मेजर अपडेट्स मिलेंगे और 3 साल के सिक्योरिटी अपडेट्स मिलेगा।

Lava Blaze Curve 5G Storage

Lava Blaze Curve 5G
Lava Blaze Curve 5G

दोस्तों Lava Blaze Curve 5G के अगर स्टोरेज के बारे में बात की जाए तो कंपनी ने इस फोन को दो वेरिएंट के अंदर बनाया है,

  • 8GB/128GB
  • 8GB/256GB

दोस्तों अगर इस फोन की रैम टाइप के बारे में बात करें तो इस फोन के अंदर LPDDR5 का रैम देखने को मिलता है,
और स्टोरेज टाइप की बात की जाए तो इस फोन के अंदर UFS 3.1 का स्टोरेज देखने मिलता है।

Lava Blaze Curve 5G Price

दोस्तों अगर इस फोन के प्राइस के बारे में बात की जाए तो कंपनी ने इस फोन को दो वेरिएंट के अंदर लॉन्च किया है, पहला वेरिएंट है, 8GB/128GB इस वेरिएंट की कीमत है 17,999 रुपए,
और दूसरा वेरिएंट है 8GB/256GB इस वेरिएंट की कीमत है 18,999 रुपए।

Lava Blaze Curve 5G
Lava Blaze Curve 5G
  • 8GB / 128GB, PRICE, 17,999
  • 8GB / 256GB, PRICE, 18,999

READ MORE: Samsung F15 5G Launch in India: सैमसंग ने लांच किया अपना बजट फ़ोन 6000 mAh बैटरी के साथ, इस बजट में ये फीचर्स किसी फ़ोन में नहीं मिलेंगे

Salman Farsi

Leave a Comment