Nothing Phone 2a Launch: नथिंग फ़ोन 2A इंडियन मार्केट में हुआ लॉन्च, नथिंग फ़ोन 2a डिज़ाइन केसा है यहाँ देखे फोटो

By Salman Farsi

Published on:

Nothing Phone 2a images

तो फाइनली दोस्तों नथिंग ने अपना एक नया फोन लॉन्च कर दिया है, Nothing Phone 2a इस फोन को तीन वेरिएंट के अंदर लॉन्च किया गया है, दोस्तों Nothing Phone 2 जब लॉन्च हुआ था ओवर प्राइस होने की वजह से ज्यादा लोगों ने लिया नहीं था और उसकी सेल भी कम हुई थी, इस वजह से नथिंग ने इस फोन के अंदर काफी चीजों से कनेक्ट करने की कोशिश की है,

और दूसरी चीज यह है की इस बार नथिंग ने इस फोन को इंडिया के अंदर बहुत ज्यादा अहमियत दी है, यहां तक की सेलिब्रिटी से भी इस फोन के प्रमोशन कराये है, और प्रोसेसर इस फोन के अंदर DIMENSITY 7200 Pro है, और इस बार नथिंग ने हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर दोनों की तरफ अच्छे से ध्यान दिया है ताकि फोन का एक्सपीरियंस अच्छा रहे।

Nothing Phone 2a Display & Design

दोस्तों अगर डिस्प्ले के बारे में बात करें इस फोन की, तो इस फोन के अंदर आपको 6.7 इंच का फुल एचडी प्लस अमोलेड डिस्पले देखने को मिलेगा 120 हर्ष रिफ्रेश रेट के साथ, और 1300 मिनिट्स की पिक ब्राइटनेस के साथ यह फोन आता है, और जब आप आउटडोर में फोन को यूज़ करते हो तो उसके लिए इस फोन के अंदर 1100 NITS का HBM मोड देखने को मिलेगा,

Nothing Phone 2a images
Nothing Phone 2a images

इस फोन का कैमरा माड्यूल देखने में बहुत ज्यादा प्रीमियम लगता है आज तक ऐसा कैमरा मॉडल नहीं देखा, और पीछे की साइड कैमरे की साइड में इस बार GLIF लाइट्स देखने को मिलेगी, हालांकि नथिंग फोन 2 के ऊपर से नीचे तक GLIFF लाइट देखने को मिली थी, लेकिन इस फोन में ऐसा नहीं है, इस फोन में कैमरा सेंसर के चारों तरफ GLIF लाइट देखने को मिलेगी, इस फोन का लुक ऑफ कोर्स देखने में बहुत प्रीमियम लगता है, फ़ोन का बैक प्लास्टिक से बना हुआ है, पीछे की तरफ प्लास्टिक है और आगे की तरफ डिस्प्ले में गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन है,

और अगर इस फोन के वेट की बात की जाए तो इस फोन के अंदर 188.4 ग्राम का वेट है जो कि देखा जाए तो ज्यादा वेट नहीं है, और इस फोन के अंदर आपको दो कलर देखने को मिलने वाले हैं व्हाइट और ब्लैक दो कलर के अंदर ये फोन लॉन्च हुआ है, दोनों कलर में आपका फेवरेट कौन सा कलर है कमेंट बॉक्स में जरूर बताना, लेकिन ब्लैक कलर के अंदर फोन की ट्रांसपेरेंसी कम नजर आती है, और व्हाइट के अंदर ट्रांसपेरेंसी ज्यादा नजर आती है,

फोन की बिल्ड क्वालिटी के बारे में अगर बात करें तो फोन की डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है।

Nothing Phone 2a Price

और अगर इस फोन की कीमत के बारे में बात की जाए तो कंपनी ने इसको तीन वेरिएंट के अंदर लॉन्च किया है और तीनों ही वेरिएंट की कीमत अलग-अलग है।

  • 8GB RAM, 128GB STORAGE, PRICE, 23,999
  • 8GB RAM, 256GB STORAGE, PRICE, 25,999
  • 12GB RAM, 256GB STORAGE, PRICE, 27,999

Nothing Phone 2a Camera

Nothing Phone 2a images
Nothing Phone 2a images

फोन के कैमरा के बारे में अगर बात की जाए तो इस फोन के रियर साइड में ड्यूल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है, और दोनों ही कैमरास 50 मेगापिक्सल के दिए गए हैं,

  • 50MP / MAIN SENSOR
  • 50MP / ULTRA WIDE

और अगर सेल्फी कैमरा के बारे में बात करें तो फोन के फ्रंट साइड में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है,

और इस फोन के अंदर वीडियो ग्राफी में 4K वीडियो शूट कर पाओगे 30 FPS पर, और 4K वीडियो शॉट दोनों ही कैमरा सेंसर यानी MAIN कैमरा सेंसर और अल्ट्रा वाइड सेंसर दोनों से ही शॉट कर पाओगे,

और अगर फ्रंट कैमरा की वीडियोग्राफी के बारे में बात करें तो फ्रंट कैमरा से आप 1080p 60 FPS पर वीडियो शूट कर पाओगे,

Nothing Phone 2a images
Nothing Phone 2a images

Nothing Phone 2a Ports & Buttons

दोस्तों फोन के पार्ट्स और बटंस के बारे में बात कर लेते हैं, फोन के नीचे की साइड सिम ट्रे मिलता है, माइक्रोफोन, USB TYPE C, स्पीकर ग्रिल, और लेफ्ट साइड में वॉल्यूम रोकर मिलता है, और राइट साइड में पावर ऑन ऑफ बटन मिलता है, और ऊपर की साइड नॉइस कैंसिलिंग माइक्रोफोन मिलता है, और इस फोन के अंदर सिम ट्रे ड्यूल नैनो सिम के साथ आता है SD कार्ड स्लॉट सिम ट्रे के अंदर देखने को नहीं मिलेगा,

Nothing Phone 2a Performance

दोस्तों अगर इस फोन की परफॉर्मेंस के बारे में बात की जाए तो इस फोन के अंदर आपको DIMENSITY 7200 PRO प्रोसेसर देखने को मिलता है, फोन के अंदर मल्टी टास्किंग करना, और मल्टीप्ल एप्स को USE करना, काफी स्मूद तरीके से कर पाओगे।

Nothing Phone 2a Storage

नथिंग फोन 2a स्टोरेज के बारे में बात की जाए तो नथिंग ने इस फोन को तीन स्टोरेज वेरिएंट के अंदर लॉन्च किया है।

  • 8GB RAM 128GB STORAGE
  • 8GB RAM 256GB STORAGE
  • 12GB RAM 256GB STORAGE

READ MORE: Lava Blaze Curve 5G: कम्पनी ने लॉन्च किया CURVED DISPLAY वाला बजट स्मार्टफोन, जाने कीमत और सभी फीचर्स

Salman Farsi

Leave a Comment