Oneplus Watch 2 Launch Date: Oneplus ने लॉन्च की 100 घंटे का बैकअप देने वाली स्मार्ट वॉच, यहाँ देखे वाच की कीमत और फीचर्स

By Salman Farsi

Published on:

Oneplus Watch 2

दोस्तों आखिरकार एक लंबे समय के बाद वनप्लस ने अपनी वॉच Oneplus Watch 2 लॉन्च किया है यह वनप्लस की दूसरी स्मार्ट वॉच है, जिसे मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस (MWC) में दिखाया गया था Oneplus Watch 2 यह एक स्टाइलिश प्रीमियम स्मार्टवॉच है जिसकी परफॉर्मेंस को लेकर और बैटरी लाइफ को लेकर कंपनी ने दावा किया है की इसकी परफॉर्मेंस जबरदस्त हे, और बेहतरीन फीचर्स के साथ यह वॉच आपको देखने को मिलेगी,

और यह पहली ऐसी स्मार्ट वॉच होगी जिसमें wear OS 3 इस्तेमाल होगा, और यह स्मार्ट वॉच अपने बैटरी बैकअप की वजह से भी आजकल चर्चा में है कंपनी ने क्लेम किया है कि यह स्मार्ट वॉच एक बार चार्ज करने से 100 घंटे तक बैकअप देगी चलिए इस Oneplus Watch 2 के बारे में डिटेल में बात करते हैं और इसके प्राइसिंग के बारे में बात करते हैं।

Oneplus Watch 2 Display

वनप्लस वॉच 2 को प्रीमियम डिजाइन के साथ लांच किया गया है इसमें आपको 1.43 इंच का अमोलेड डिस्पले देखने को मिलेगा, 60 Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है,oneplus watch 2 का फ्रेम स्टील से बना हुआ है जिसकी वजह से यह वॉच देखने में और भी ज्यादा आकर्षित लगती है, और इस वॉच को दो कलर के अंदर लॉन्च किया गया है, ब्लैक स्टील, और रेडिएंट स्टील, इन दोनों कलर में Oneplus Watch 2 को आप खरीद सकते हैं।

Samsung Galaxy Watch 6 VS Oneplus Watch 2

अगर हम इस स्मार्ट वॉच का कंपैरिजन करें सैमसंग गैलेक्सी वॉच 6 से तो यह स्मार्ट वॉच सैमसंग गैलेक्सी वॉच 6 से कम कीमत में आपको देखने को मिल सकती है सैमसंग गैलेक्सी स्मार्ट वॉच 6 की जो कीमत हे भारत में वह 29,999 रुपए है, लेकिन Oneplus Watch 2 इससे कम कीमत में लॉन्च हो सकती है, और वनप्लस वॉच में कंपनी ने स्टेनलेस स्टील बॉडी का इस्तेमाल किया है

Oneplus Watch 2
Oneplus Watch 2

अगर प्रोटेक्शन की बात करें तो इसके स्क्रीन में आपको सेफायर क्रिस्टल गिलास का प्रोटेक्शन देखने को मिलेगा, दो कलर ऑप्शन में कंपनी ने स्मार्ट वॉच का लॉन्च किया है, ब्लैक स्टील और रेडिएंट स्टील इन दो कलर के अंदर यह स्मार्ट वॉच अवेलेबल होगी, और कंपनी ने इसके बैकअप का भी दावा किया है कि यह स्मार्ट वॉच एक बार चार्ज करने के बाद लगभग 100 घंटे का बैटरी बैकअप देगी।

Oneplus Watch 2 Performance

और अगर हम इस स्मार्ट वॉच की परफॉर्मेंस की बात करें तो इस स्मार्ट वॉच के अंदर आपको क्वालकॉम स्नैपड्रेगन वेयर 4100 प्लस प्रोसेसर देखने को मिल सकता है और रैम की बात करें तो 2GB रैम देखने को मिल सकती है, और कंपनी ने इस बार बेहतर परफॉर्मेंस का दावा भी किया है और इसमें आपको 32 जीबी स्टोरेज भी मिलेगी, जिससे आप अपनी वॉच के अंदर म्यूजिक ऐप्स और दूसरी चीजों को स्टोरेज के अंदर स्टोर कर पाओगे,

READ MORE: Xiaomi 14 5G: धूम मचाने आ रहा हे इंडियन मार्किट में XIAOMI 14 5G, 50MP कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया गया,

और यह स्मार्ट वॉच गूगल के लेटेस्ट वेयर OS 3 पर काम करेगी और पिछले वर्जन के मुकाबला काफी फास्ट और समूद्र चलेगी, और इसमें काफी नए फीचर्स भी देखने को मिलेंगे और इस वॉच के अंदर गूगल असिस्टेंट का बेहतरीन यूज़ आप कर पाओगे, और आपको इस स्मार्ट वॉच के अंदर एप्स को चलाने में किसी दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा।

Oneplus Watch 2
Oneplus Watch 2

Oneplus Watch 2 Features

Oneplus Watch 2 के अंदर आपको बहुत सारे फीचर्स देखने को मिलेंगे जैसे कि आपको इसमें ब्लूटूथ 5.2 का सपोर्ट देखने को मिलेगा और इसी तरीके से वाई-फाई कनेक्टिविटी भी देखने को मिलेगी, और इस स्मार्ट वॉच के जरिए से आप कॉल का जवाब भी दे पाओगे, और म्यूजिक का ऑप्शन भी इस वॉच के अंदर दिया गया है और साथ ही इस वॉच के अंदर GPS का सपोर्ट देखने को मिलेगा और बहुत से हेल्थ और फिटनेस के फीचर्स भी स्मार्ट वॉच में देखने को मिलेंगे, जैसा की हार्ट रेट मॉनिटरिंग, स्लीप ट्रैकिंग, स्ट्रेस मॉनिटरिंग, मोड और इसके अलावा बहुत से मोड आपको देखने को मिलेंगे।

FEATURE

LAUNCH DATE 4 MARCH 2024
Display size1.43 inch
Display type amoled
Refresh rate60 Hz
Watch colourblack Steel, radiant Steel
ProcessorQualcomm Snapdragon wear 4100 Plus
Ram2GB
Storage32GB
Google assistantyes
Operating systemwear OS 3
GPS YES
BLUETOOTH CONNECTIVITY 5.2
WI-FI CONNECTIVITYYES
PRICE 24,999

Salman Farsi

Leave a Comment