royal enfield shotgun 650: दमदार इंजन के साथ रॉयल एनफील्ड ने लॉन्च की अपनी नई बाइक, रॉयल एनफील्ड की अब तक की सबसे महंगी बाइक जाने कीमत?

By Salman Farsi

Published on:

royal enfield shotgun 650 IMAGES

रॉयल एनफील्ड चलाने वालों के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी है अभी हाल फिलहाल ही में रॉयल एनफील्ड ने एक अपनी नई बाइक royal enfield shotgun 650 सीसी लॉन्च की है अगर आप रॉयल एनफील्ड के दीवाने हैं और आप को रॉयल एनफील्ड की बाइक्स बहुत पसंद है तो आप इस बाइक को खरीद सकते हैं|

दोस्तों आज के इस लेख में हम बात करने वाले हैं royal enfield shotgun 650 के बारे मे, बाइक के बारे में सारी डिटेल आज आपको इस पोस्ट के जरिए से मिलने वाली है, तो सब कुछ डिटेल में बात करेंगे बाइक का प्राइस क्या होगा बाइक कौन-कौन से कलर में देखने को मिलेगी ओवरऑल सारी चीजों के बारे में आज हम बात करने वाले हैं तो पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़ना ताकि आपको पूरी जानकारी दी जा सके,

royal enfield shotgun 650 IMAGES
royal enfield shotgun 650 IMAGES

तो दोस्तों रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 यह बाइक जावा बूबर जैसी होने वाली है, और इस बाइक की रियर सीट रिमूवेबल होने वाली है, तो चलिए इस बाइक के बारे में थोड़ा डिटेल में बात कर लेते हैं,royal enfield shotgun 650 इस बाइक के अंदर आपको डबल एग्जास्ट देखने को मिलेंगे और इसकी पीछे वाली सीट को आप रिमूव भी कर पाओगे ।

royal enfield shotgun 650 Engine

रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 अगर इस बाइक के इंजन की बात करें, तो इस बाइक के अंदर 648 सीसी का bs6 पैरेलल ट्विन ऑयल कोल्ड इंजन देखने को मिलता है, और इस बाइक का इंजन 46.39 बीएचपी की पावर और 52.3 nm का टार्क जनरेट करता है, और इस बाइक के अगले और पिछले दोनों तरफ डिस्क ब्रेक देखने को मिलते हैं।

royal enfield shotgun 650 माइलेज

royal enfield shotgun 650 इस बाइक के माइलेज की बात करें तो इस बाइक के अंदर आपको 23.72 kmpl का माइलेज देखने को मिलेगा, जो की 650 सीसी वाली बाइक के लिए यह माइलेज काफी अच्छा माना जाता है, और ग्राहकों को इस बाइक के अंदर 13.8 लीटर का फ्यूल टैंक देखने को मिलेगा, और इस बाइक के अंदर आपको 6 स्पीड गियर बॉक्स देखने को मिलेंगे जो की काफी अच्छा है।

royal enfield shotgun 650 IMAGES
royal enfield shotgun 650 IMAGES

royal enfield shotgun 650 Feature

बात अगर इस बाइक के फीचर्स की की जाए तो आपको इस बाइक के अंदर काफी सारे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं जैसे की एलईडी हेडलाइट दिया गया है और टर्न इंडिकेटर भी दिए गए हैं और साथ ही बाइक में टेल लाइट एलईडी भी देखने को मिलेगी, मैट ब्लैक फिनिश के साथ इस बाइक का इंजन और एग्जास्ट आपको देखने को मिलेगा और साथ ही इस बाइक में ड्यूल एग्जास्ट दिए गए हैं, बता दे के शॉट गन 650 में डुएल चैनल एब्स के साथ-साथ दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक देखने को मिलते हैं जो की रॉयल एनफील्ड राइडर के लिए बहुत अच्छा है।

royal enfield shotgun 650 Price

और अगर हम रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 की कीमत की बात करें, तो इस बाइक की कीमत 3,59,430 रुपया से लेकर 3,73,000 तक जाती है, और यह बाइक तीन वेरिएंट के अंदर आपको देखने को मिलेगी जिसमें पहले वेरिएंट है रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 सेट मेटल ग्रे, इस वेरिएंट की कीमत है 3,59,430, और इस बाइक का दूसरा वेरिएंट है रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 प्लाज्मा ब्लू एंड ड्रिल ग्रीन, इस वेरिएंट की कीमत है 3,70,138, और तीसरा वेरिएंट है रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 स्टैंसिल व्हाइट इस वेरिएंट की कीमत है 3,73,000

royal enfield shotgun 650 Top Speed

रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 अगर इस बाइक के टॉप स्पीड के बारे में बात की जाए तो इस बाइक की टॉप स्पीड लगभग 200 kmph के आसपास होने वाली है, और अगर इस बाइक के वेट की बात करें तो इस बाइक के अंदर 240 kg के आसपास वेट होने वाला है।

royal enfield shotgun 650 IMAGES
royal enfield shotgun 650 IMAGES

आपको यह बाइक लेनी चाहिए या नहीं तो अगर आप रॉयल एनफील्ड के दीवाने हैं तो आपको यह बाइक जरूर लेनी चाहिए खास तौर से जो लोग कॉन्टिनेंटल जीटी जैसी बाइक्स चलते हैं उनके लिए बाइक बहुत स्पेशल होने वाली है।

READ MORE : Oneplus Watch 2 Launch Date: Oneplus ने लॉन्च की 100 घंटे का बैकअप देने वाली स्मार्ट वॉच, यहाँ देखे वाच की कीमत और फीचर्स

Salman Farsi

Leave a Comment