Samsung F15 5G Launch in India: सैमसंग ने लांच किया अपना बजट फ़ोन 6000 mAh बैटरी के साथ, इस बजट में ये फीचर्स किसी फ़ोन में नहीं मिलेंगे

By Salman Farsi

Published on:

Samsung F15 5G IMAGES

सैमसंग ने इंडियन मार्केट में अपना एक नया फोन लॉन्च किया है, Samsung F15 5G, आप इस फोन को बजट फोन भी कह सकते हैं, सैमसंग के इस फोन में कंपनी ने 6.5 इंच की सुपर एमोलेड डिस्प्ले दी है, 90 Hz रिफ्रेश रेट के साथ, और 800 nits की पीक ब्राइटनेस भी मिलती है, फोन के अंदर ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है, और Android 13 पर based One UI पर काम करता है, आइए इस फोन के बारे में विस्तार से बात करते हैं।

सैमसंग यूजर्स के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी है सैमसंग ने अपना एक नया फोन इंडियन मार्केट के अंदर आज लॉन्च किया है सैमसंग गैलेक्सी f15 5G इस फोन को आप 4 मार्च से फ्लिपकार्ट सैमसंग स्टोर और ऑफलाइन स्टोर से भी खरीद सकते हैं, सैमसंग ने इस फोन के अंदर 6.5 इंच डिस्प्ले दी है, 90 hz के रिफ्रेश रेट के साथ, और फोन के अंदर 6000 mAh की बड़ी बैटरी देखने को मिलती है, और यह फोन पूरी तरह से एक बजट फोन है, चलिए इसकी कीमत और इसके फीचर्स के बारे में बात करते हैं इसको बजट फोन क्यों कहा जा रहा है इसके बारे में बात करते हैं।

Samsung F15 5G IMAGES
Samsung F15 5G IMAGES

Samsung F15 5G Price

सैमसंग गैलेक्सी f15 5G को कंपनी ने दो वेरिएंट के अंदर लॉन्च किया है, पहला वेरिएंट है 4 GB रैम और 128 GB स्टोरेज, और दूसरा वेरिएंट है 6 GB रैम और 128 GB स्टोरेज के साथ,
पहले वेरिएंट की कीमत है यानी 4 GB रैम 128 GB स्टोरेज इसकी कीमत है, 12,999 रुपए, और दूसरा वेरिएंट 6 GB रैम और 128 GB स्टोरेज इसकी कीमत है 14,999 रुपए।

Samsung F15 5G Battery

और सैमसंग के इस फोन के अंदर आपको 6000 mAh की बैटरी देखने को मिलती है जो 25 w की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है, और इस बैटरी को चार्ज करने के लिए यूएसबी Type C पोर्ट मोबाइल के अंदर देखने को मिलता है, और इस फोन के बॉक्स के अंदर कंपनी ने चार्जर नहीं दिया है, चार्जर सैमसंग यूजर को अलग से खरीदना पड़ेगा, और बॉक्स के अंदर Type C to Type C केबल देखने को मिलता है।

Samsung F15 5G Display

दोस्त अगर हम इस फोन के डिस्प्ले के बारे में बात करें तो इस फोन के दोनों वेरिएंट 4GB/ 128GB। 6GB /128 में डिस्प्ले सेम मिलने वाला है, डिस्प्ले साइज की बात करें तो इस फोन के अंदर 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस सुपर अमोलेड डिस्पले देखने को मिलता है 90 हर्ष का रिफ्रेश रेट के साथ और 800 नीड्स की पिक ब्राइटनेस के साथ, इस प्राइस रेंज के अंदर आपको सुपर अमोलेड डिस्पले कहीं भी देखने को नहीं मिलेगा यह एक अच्छी बात है इस फोन की,

Samsung F15 5G IMAGES
Samsung F15 5G IMAGES

लेकिन दोस्तों डिस्प्ले में थोड़ा कंप्रोमाइज भी आपको देखने को मिलेगा क्योंकि इस फोन में नोज डिस्प्ले दिया गया है, 8 00 मिनिट्स की ब्राइटनेस इस फोन के अंदर मिलती है तो सन लाइट के अंदर भी आप इसको आसानी से उसे कर पाओगे कोई दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा, और इस फोन के अंदर हाइब्रिड सिम स्लॉट देखने को मिलता है, जिसके अंदर आप एक सिम कार्ड और एक एसडी कार्ड या फिर दोनों सिम कार्ड उसे कर पाओगे।

Samsung F15 5G SPECIFICATIONS

सैमसंग का ये फोन आता है MEDIATEK DIMENSITY 6100+ के साथ, और इसके अंदर दो वेरिएंट आते हैं

  • 4GB/128GB
  • 6GB/128GB

और इस फोन के अंदर आपको LPDDR4X का रैम TYPE मिलता है
और UFS 2.2 का स्टोरेज टाइप देखने को मिलता है,
6000 mAh की बैटरी है 25W की wired चार्जिंग के साथ,

Samsung F15 5G Camera

Samsung F15 5G IMAGES
Samsung F15 5G IMAGES

आपको बता दें कि इस फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है,

  • 50MP MAIN CAMERA
  • 5MP ULTRA WIDE
  • 2MP MACRO


और फ्रंट कैमरा के बारे में बात करें तो 13MP का सेल्फी कैमरा मिलता है।

Samsung F15 5G Colors

Samsung F15 5G IMAGES
Samsung F15 5G IMAGES

सैमसंग ने इस फोन को तीन कलर वेरिएंट के अंदर लॉन्च किया है, पहला कलर है JAZZY GREEN, दूसरा कलर है GROOVY VIOLET, और तीसरा कलर है ASH BLACK, तीनों ही कलर बहुत ही प्रीमियम देखने में लगते हैं और फोन का लुक बहुत ही जबरदस्त नजर आता है।

Conclusion

दोस्तों अगर आप इस प्राइस रेंज के अंदर कोई दूसरा फोन लगे तो आपको उसे फोन के अंदर इस प्राइस के अंदर वह एक्सपीरियंस नहीं मिलेगा जो सैमसंग के गैलेक्सी f15 में आपको मिलेगा, क्वालिटी की बात नहीं बल्कि फीचर्स के मामले में भी इस प्राइस रेंज के अंदर यह फोन दूसरे फोन से बेटर है,

Salman Farsi

Leave a Comment