VIVO V30 PRO: 5000 mAh की बैटरी, और 50 MP कैमरा के साथ Vivo ने लॉन्च की अपनी V सीरीज, जाने पूरी डिटेल

By Salman Farsi

Published on:

VIVO V30 PRO IMAGES

VIVO का नया फोन VIVO V30 PRO फाइनली आ चुका है, इस फोन के कैमरे को DSLR के कैमरे से कंपेयर किया जा रहा है, इस फोन के अंदर फ्लैगशिप लेवल कैमरा फीचर्स VIVO ने डाले हुए हैं, और VIVO ने इस फोन के अंदर zeiss के साथ कोलैबोरेशन की है जिसकी ब्रांडिंग मोबाइल की बैक साइड में देखने को मिलती है,

VIVO की वी सीरीज सबसे ज्यादा SALE होने वाले सीरीज है, और VIVO की वी सीरीज इंडिया में दो चीजों के लिए बहुत ज्यादा फेमस है पहले है LOOKS और दूसरा है फोन के कैमरास इन दोनों चीजों के लिए VIVO बहुत ज्यादा फेमस है, वीवो v30 प्रो के बैक साइड में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है और तीनों ही कैमरास 50 मेगापिक्सल के दिए हुए हैं, और फोन के अंदर आपको 6.78″ इंच का 1.5K AMOLED डिस्प्ले मिलता है, 120 HZ रिफ्रेश रेट के साथ, तो चलिए दोस्तों इस फोन के बारे में थोड़ा डिटेल में बात करते हैं।

VIVO V30 PRO Camera

फोन के कैमरा के बारे में अगर बात की जाए तो इस फोन के बैक साइड में ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है और उसके जस्ट नीचे AURA LIGHT देखने को मिलती है और कैमरा की अगर बात की जाए तो तीनों ही कैमरा सेंसर 50 50 मेगापिक्सल के दिए हुए हैं।

VIVO V30 PRO IMAGES
VIVO V30 PRO IMAGES
  • 50MP (IMX 920 MAIN
  • 50MP (ULTRA WIDE
  • 50MP (2X IMX 816 POTRAIT LENS

और सेल्फी कैमरा की बात की जाए तो 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

VIVO V30 PRO RAM & ROM

इस फोन के स्टोरेज की बात की जाए तो कंपनी ने इस फोन को दो स्टोरेज वेरिएंट के अंदर लॉन्च किया है,

VIVO V30 PRO IMAGES
VIVO V30 PRO IMAGES

8GB/256GB
12GB/512GB

इन दो स्टोरेज वेरिएंट के अंदर फोन को लांच किया गया है, और फोन के अंदर LPDDR5X का रैम टाइप है, और UFS 3.1 का स्टोरेज टाइप है।

VIVO V30 PRO Display & Design

Vivo v30 Pro के डिजाइन और डिस्प्ले के बारे में बात करते हैं, तो इस फोन के अंदर 6.78″ इंच का 1.5k Amoled डिस्प्ले दिया गया है 120 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ, और 2800 Nits की पिक ब्राइटनेस के साथ, डिस्प्ले के साइड बेजल बहुत पतले है, कर्व्ड डिस्प्ले होने की वजह से नजर नहीं आते, तो डिस्प्ले इस फोन का ज़बरदस्त है,

VIVO V30 PRO IMAGES
VIVO V30 PRO IMAGES

डिजाइन की बात की जाए तो फोन के अंदर कैमरे के नीचे ओरा लाइट देखने को मिलता है, कैमरा देखने में बहुत पतला लगता है जिसकी वजह से फोन और ज्यादा अच्छा लगता है, ये फोन बहुत ही ज्यादा पतला है,

और फोन के अंदर 187.2 ग्राम वेट है फोन को हाथ में लेते हुए अच्छी फील आती है, और फोन के दोनों ही साइड आपको Schoot Xensation Alpha ग्लास प्रोटेक्शन देखने को मिलता है, इस फोन की 7.45mm थिकनेस है, और ये फोन दो कलर वेरिएंट के अंदर आता है, Andaman Blue, & Classic Black,

VIVO V30 PRO Specification

फोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में बात करें तो इस फोन के अंदर MedieTek Dimensity 8200 (4nm) प्रोसेसर मिलता है, फोन के अंदर आपको 5000 mAh की बैटरी मिलती है 80W की वायर चार्जिंग के साथ और ये फोन 48 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है, और पहली बार वीवो की v सीरीज में इतनी बड़ी बैटरी देखने को मिली है।

VIVO V30 PRO IMAGES
VIVO V30 PRO IMAGES
display size6.78 Inch
display type 1.5k Amoled
Refreash rate 120 Hz
Brightness 2800 Nits
Weight187.2 gm
thin7.45mm
ColorsAndaman Blue & Classic Black
charging portUSB Type C
ProcessorMediatek Dimensity 8200 (4nm)
battery capacity 5000 mAh
adapter 80 W
Full Charge Time 48 Minute
Cameras50MP (IMX 920 MAIN
50MP (ULTRA WIDE
50MP (2X IMX 816 POTRAIT LENS
STORAGE TYPEUFS 3.1
8 5g bandsyes
dual 4G volteyes
Wi-FiWi-Fi 6
BluetoothBluetooth 5.3
RAM8GB/12GB
ROM 256GB/512GB
RAM TYPELPDDR5X

VIVO V30 PRO Ports & Buttons

पोर्ट्स और बटंस की बात करें तो फोन की नीचे की साइड आपको सिम कार्ड ट्रे मिलता है, और माइक्रोफोन, USB TYPE C पोर्ट, स्पीकर ग्रिल, और ऊपर की साइड नॉइस कैंसिलेशन माइक्रोफोन मिलता है, और राइट साइड पावर ऑन ऑफ बटन और उसके ऊपर वॉल्यूम रोकर मिलता है।

READ MORE: Xiaomi 14 Ultra Launch: आज लॉन्च हो रहा है Xiaomi का फ्लैगशिप फोन, इसमें जबरदस्त प्रोसेसर और कैमरा देखने को मिलेगा, जाने पूरी डिटेल

Salman Farsi

Leave a Comment